-इकाई स्थापित होने से लोगों को मिलेगा रोजगार
-मेडिकल डिवाइस पार्क में 101 कंपनियों को हो चुका है जमीन का आवंटन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपनी इकाई लगाने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रही हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क में इकाई लगाने के लिए नामी कंपनी पैनेसिया मेडिकल टेक्नोलॉजीज ने भी रुचि दिखाई है। कंपनी के प्रतिनिधि ने यीडा के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया से विस्तृत चर्चा की। पार्क में जल्द ही कंपनी को जमीन का आवंटन किया जाएगा। कंपनी के द्वारा कैंसर देखभाल उपकरणों के साथ ही मेडिकल से संबंधित अन्य चीजों का निर्माण भी किया जाता है। कंपनी की इकाई लगने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
हो चुका है 101 आवंटन
मेडिकल डिवाइस पार्क में अब तक लगभग 101 कंपनियों के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है। जो चिकित्सा उपकरण क्षेत्र में अनुमानित 1300 करोड़ के निवेश को दर्शाती है। कई कंपनियों ने अपनी इकाई स्थापित करने के लिए निर्माण भी शुरू कर दिया है। पैनेसिया मेडिकल टेक्नोलॉजीज के द्वारा 19 देशों को उन्नत चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की जाती है। इकाई स्थापित करिने के लिए पैनेशिया मेडिकल टेक्नोलॉजीज के अधिकारी जल्द ही मेडिकल डिवाइस पार्क का दौरा करेंगे। ज्ञात हो कि पैनेशिया मेडिकल टेक्नोलॉजीज भारतीय कंपनी है। कंपनी के द्वारा घरेलू के साथ ही अंतरर्राष्ट्रीय बाजारों में उपकरणों की बिक्री की जाती है।
