द न्यूज गली, नोएडा : प्रदूषण नियंत्रण के मद्देनज़र शहर में पुराने वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। बीते तीन महीनों में 10 वर्ष पुराने डीजल और 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों के 30 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) रद्द कर दिए गए हैं।

अक्टूबर में सबसे ज्यादा कार्रवाई, 10,409 आरसी रद्द

सेक्टर-32ए स्थित उप-क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार—

अक्टूबर में: 10,409 आरसी रद्द

सितंबर में: 10,310 आरसी रद्द

अगस्त में: 10,197 आरसी रद्द

इनमें निजी और कमर्शियल दोनों तरह के वाहन शामिल हैं, जिन्हें निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद भी सड़कों पर पाया गया था।

फिटनेस पास करने वाले वाहनों को मिली राहत
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन पुराने वाहनों की फिटनेस जांच में स्थिति सड़क योग्य पाई गई, उन्हें एनओसी जारी की गई है।
केवल अक्टूबर में ही करीब 3,090 वाहनों को एनओसी दी गई, जिससे वे एक साल तक और सड़क पर चल सकेंगे।

पिछले तीन महीनों में कुल 10 हजार वाहन मालिकों को इस तरह राहत मिल चुकी है।

प्रदूषण रोकने की दिशा में बड़ी पहल
अधिकारियों के अनुसार पुरानी गाड़ियों से निकलने वाला धुआं व पार्टिकुलेट मैटर शहर के प्रदूषण स्तर को काफी प्रभावित करता है। इसलिए नियमों के अनुसार तय उम्र पूरी कर चुके वाहनों को चरणबद्ध तरीके से सड़कों से हटाया जा रहा है।

परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों से समय पर फिटनेस कराना, आरसी नवीनीकरण और नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।