द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित सुपरटेक इकोविलेज-2 सोसाइटी में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पार्किंग रैंप पर चढ़ रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने जा रहे तीन हाउसकीपिंग कर्मचारियों को रौंदते हुए निकल गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार, सोसाइटी निवासी राहुल अपनी कार लेकर पार्किंग की ओर जा रहे थे। जैसे ही वाहन रैंप पर पहुंचा, कार संतुलन खो बैठी और सीधे कर्मचारियों की ओर बढ़ गई। हादसे में घायल कर्मचारियों की पहचान मनीराम (40) निवासी बुआरा, थाना दरसड़ा, दतिया (मध्य प्रदेश), राजू (40) निवासी सिलरा, थाना करेरा, शिवपुरी (मध्य प्रदेश) और मोनिका देवी (30) निवासी गजपुरा, थाना किशनी, मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
घायलों को ले जाया गया अस्पताल
तीनों घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति सामान्य बताई। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं। घटना के बाद सोसाइटी कर्मियों और निवासियों में दहशत फैल गई और गुस्से में कर्मचारियों ने हंगामा भी किया।
लोगों ने जताई नाराजगी
निवासियों ने पार्किंग क्षेत्र में सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि रैंप पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और स्पीड कंट्रोल के कड़े उपाय किए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
आरोपी को हिरासत में लिया
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक राहुल को हिरासत में लिया है। अधिकारियों का कहना है कि कार अनियंत्रित होने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला लापरवाही से वाहन चलाने का प्रतीत हो रहा है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
