द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : परी चौक स्थित एसडीएस एनआरआई सोसाइटी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एफ ब्लॉक की एक लिफ्ट अचानक तेज झटके के साथ फ्री-फॉल हो गई। जानकारी के अनुसार लिफ्ट टॉप फ्लोर से सीधे ग्राउंड फ्लोर पर आकर गिर गई। घटना के वक्त लिफ्ट में कुछ लोग फंसे हुए थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।


निवासियों में आक्रोश
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि लंबे समय से मेंटिनेंस की अनदेखी के कारण लिफ्टों की हालत बेहद खराब है। कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

अचानक हुई इस घटना से सोसाइटी में दहशत का माहौल है। निवासियों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल लिफ्टों के तकनीकी निरीक्षण और मरम्मत की मांग उठाई है।

फिलहाल सोसाइटी प्रबंधन ने मामले की जांच कराने और लिफ्ट को अस्थाई रूप से बंद करने की बात कही है। प्रशासन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।