द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : परी चौक स्थित एसडीएस एनआरआई सोसाइटी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एफ ब्लॉक की एक लिफ्ट अचानक तेज झटके के साथ फ्री-फॉल हो गई। जानकारी के अनुसार लिफ्ट टॉप फ्लोर से सीधे ग्राउंड फ्लोर पर आकर गिर गई। घटना के वक्त लिफ्ट में कुछ लोग फंसे हुए थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
Greater Noida: परीचौक के पास स्थित एसडीएस एनआरआई सोसायटी में एफ ब्लाक की लिफ्ट फ्री फॉल होकर गिरी नीचे, नीचे गिरने से लिफ्ट टूटी। हो सकती थी बड़ी घटना, सोसायटी के लोगों में नाराजगी। लोगों ने एओए पर लगाया मेंटेनेंस न कराने का आरोप @dmgbnagar @GreaterNoidaW @OfficialGNIDA pic.twitter.com/w7oYFzOTa1
— The News गली (@The_News_Gali) November 22, 2025
निवासियों में आक्रोश
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि लंबे समय से मेंटिनेंस की अनदेखी के कारण लिफ्टों की हालत बेहद खराब है। कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
अचानक हुई इस घटना से सोसाइटी में दहशत का माहौल है। निवासियों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल लिफ्टों के तकनीकी निरीक्षण और मरम्मत की मांग उठाई है।
फिलहाल सोसाइटी प्रबंधन ने मामले की जांच कराने और लिफ्ट को अस्थाई रूप से बंद करने की बात कही है। प्रशासन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
