द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में अब यलो फीवर टीकाकरण की सुविधा शुरू हो गई है। संस्थान में हर बृहस्पतिवार मरीजों को यह टीका लगाया जाएगा। अब तक क्षेत्र के लोगों को इसके लिए दिल्ली के अस्पतालों का रुख करना पड़ता था, लेकिन जिम्स में केंद्र शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। टीकाकरण केंद्र अस्पताल भवन की चैथी मंजिल पर बनाया गया है।

विदेश यात्रा के लिए जरूरी है यह टीका
जिम्स के निदेशक डॉ. ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता ने बताया कि यलो फीवर टीकाकरण की अनुमति स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) की उच्च स्तरीय टीम ने 27 अगस्त को निरीक्षण के बाद प्रदान की है। अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका सहित कई देशों की यात्रा के लिए यह टीका अनिवार्य है।

पासपोर्ट लाना जरूरी
टीका लगवाने वाले यात्रियों को अपना मूल पासपोर्ट साथ लाना होगा। टीकाकरण के बाद उन्हें आजीवन वैधता वाला प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। जिम्स प्रशासन के अनुसार, संस्थान में कोल्ड चेन प्रबंधन, प्रयोगशाला सहयोग तथा रोगी सेवा जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं दुरुस्त कर दी गई हैं, ताकि टीकाकरण प्रक्रिया निर्बाध रूप से संचालित की जा सके।

मेरठ तक के लोगों को होगी सुविधा
जिम्स में यह सुविधा शुरू होने से ग्रेटर नोएडा, नोएडा के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले तक के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। मेरठ के लोगों को अभी तक यह टीका लगवाने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।