द न्यूज गली, नोएडा : यातायात माह 2025 के तहत जिले में ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार (22 नवंबर) को विशेष अभियान चलाते हुए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसना रहा।
पुलिस के अनुसार अभियान के दौरान कुल 10,524 चालान किए गए। इसमें 4,684 मैनुअल चालान और ISTMS कैमरों के माध्यम से 5,840 ई-चालान शामिल रहे। वहीं नियमों की गंभीर अवहेलना करने पर 31 वाहनों को सीज़ कर थाना परिसर में जमा कराया गया।
बिना हेलमेट वालों पर सबसे ज्यादा कार्यवाही
सबसे अधिक कार्रवाई बिना हेलमेट दोपहिया चालकों पर हुई, जिनकी संख्या 4,510 रही। इसके अलावा तीन सवारी ले जाने पर 137, ड्रिंक एंड ड्राइव के 09, तथा 690 वाहन बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUC) के चलते पकड़े गए।
सिर्फ कार्रवाई ही नहीं, बल्कि जागरूकता पर भी ज़ोर
“यातायात माह” के तहत पुलिस ने शुक्रवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए। खेरली नहर पुल, राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर-12, कंपोजिट विद्यालय मोरना, सलारपुर, भंगेल और थाना फेज-2, सेक्टर-84 मार्ग पर प्रचार-प्रसार वाहन तैनात किए गए। इन वाहनों पर लगी एलईडी स्क्रीन के ज़रिये नागरिकों को यातायात संकेतों, गोल्डन आवर्स, और राहगीर योजना के बारे में जानकारी दी गई।
अहम बातें बताई
छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राहगीरों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी अहम बातें बताईं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभियान पूरे माह जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
