-बिल जमा करने में हिमालया प्राइड सोसायटी बनी लापरवाह
-बिजली कटने पर लोगों ने प्रबंधन के प्रति दिखाई नाराजगी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की हिमालया प्राइड सोसायटी में सोमवार को पूरी तरह से अंधेरा छा गया। जिसका प्रमुख कारण रहा कि बिजली का बिल न जमा करने पर बिजली कंपनी एनपीसीएल ने सोसायटी की बिजली सप्‍लाई काट दी। बिजली कटने के साथ ही सोसायटी के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों को लगा कि कुछ देर में बिजली आ जाएगी, लेकिन जब लोगों को बिल न जमा होने के कारण बिजली सप्‍लाई कटने की बात पता चली तो लोगों ने सोसायटी प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताई। एनपीसीएल का कहना है कि बकाया बिल जमा करने के बाद ही सोसायटी में सप्‍लाई शुरू की जाएगी।

37 लाख का बकाया
नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने बिजली बिल बकाएदारों पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। एनपीसीएल ने सोमवार को 37 लाख 36 हजार और 231 रुपए का बिजली बिल का बकाया होने पर हिमालया प्राइड सोसायटी की बिजली काट दी। एनपीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि हिमालया प्राइड सोसायटी बिजली बिल का भुगतान करने में हमेशा लापरवाही करती है। सोसायटी की ओर से कभी भी समय पर बिजली बिल जमा नहीं किया जाता है। बिजली बिल का भुगतान करने के लिए हिमालया प्राइड सोसायटी को एनपीसीएल ने कई बार नोटिस भी भेजा लेकिन सोसायटी ने किसी भी नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया। बार-बार बकाया बिल चुकाने का नोटिस देने के बाद भी जब सोसायटी की ओर से भुगतान नहीं किया गया तो एनपीसीएल ने सोमवार सुबह साढ़े दस बजे सोसायटी की बिजली काट दी।