द न्यूज गली, हरियाणा : हरियाणा में विशेष वाहन नंबर प्लेटों की ऑनलाइन नीलामी एक बार फिर सुर्खियों में है। बुधवार को हुई साप्ताहिक ई-नीलामी में दादरी के बाढ़ड़ा क्षेत्र से जुड़े एक वीआईपी नंबर ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इस नंबर के लिए बोली 1.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो अब तक देश में किसी भी वाहन नंबर प्लेट के लिए लगी सबसे महंगी बोली मानी जा रही है।

45 लोग मैदान में
नीलामी पोर्टल पर इस खास नंबर के लिए 45 आवेदक मैदान में थे। बोली दोपहर बाद तेज़ी से बढ़ी और शाम 5 बजे नीलामी खत्म होने से ठीक पहले यह रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। दोपहर 12 बजे तक बोली 88 लाख रुपये पर थी, लेकिन अंतिम घंटों में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ रकम नई ऊंचाइयों को छू गई।

इससे पहले पिछले सप्ताह एचआर 22 डब्ल्यू 2222 नंबर 37.91 लाख रुपये में बिका था। उसी तरह जुलाई 2024 में एचआर 02 बीए 7777 नंबर 16.03 लाख रुपये में नीलाम हुआ था।

जून 2024 में शुरू हुई थी सुविधा
गौरतलब है कि जून 2024 में हरियाणा परिवहन विभाग ने ऑनलाइन बोली पोर्टल शुरू किया था। इससे पहले वीआईपी नंबरों की नीलामी मैनुअल प्रक्रिया के तहत होती थी और हर नंबर पर निर्धारित रिजर्व मूल्य तय किया जाता था। ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने के बाद से न केवल पारदर्शिता बढ़ी है बल्कि आमदनी में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

विशेष नंबरों को लेकर लोगों में बढ़ती दिलचस्पी और डिजिटल नीलामी की पारदर्शी प्रक्रिया ने हरियाणा को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। अभी यह नीलामी प्रदेश ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी बातचीत का विषय बनी हुई है।