-उपयोगिता को देखते हुए प्राधिकरण ने जगतफार्म पर बनवाया है फुट ओवर ब्रिज
-अधिकतर छात्र नहीं करते हैं फुट ओवर ब्रिज का उपयोग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क के विभिन्न कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र खरीदारी के लिए शहर के प्रमुख बाजार जगतफार्म जाते हैं। बाजार जाने के लिए छात्रों के द्वारा जान जोखिम में डालकर दो प्रमुख सड़कों को पार किया जाता था। सड़क पर हर पल तेज रफ्तार वाहन दौड़ते रहते हैं। छात्रों की सुविधा को देखते हुए सामाजिक संगठनों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से फुट ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की थी। प्राधिकरण के द्वारा कई माह पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से फुट ओवर ब्रिज तैयार करा दिया गया है लेकिन अधिकतर छात्र अभी भी फुट ओवर ब्रिज का उपयोग नहीं कर रहे हैं।
दुर्घटना का खतरा
नॉलेज पार्क के कॉलेजों में लगभग दो लाख छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। अधिकतर छात्र ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में रहते हैं, सामान की खरीदारी के लिए शहर के प्रमुख बाजार जगतफार्म का रुख करते हैं। छात्रों के द्वारा तेज रफ्तार दौड़ते वाहनों के बीच सड़क पार करने के कारण पूर्व में कई बार दुर्घटना हो चुकी है लेकिन छात्र अभी भी जागरुक नहीं हो रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता आलोक सिंह ने प्राधिकरण से मांग की है कि जिस जगह से छात्र सड़क पार करते हैं वहां पर बने डिवाइडर के ऊपर तार फेंसिंग करा दी जाए।
