-अभियान के तहत सुबह 10 बजे से फार्म भराने का शुरू हुआ सिलसिला
– Sir फार्म भरने की 4 दिसंबर है अंतिम तिथि

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत चल रहे Sir कार्यक्रम के तहत शनिवार व रविवार को विशेष अभियान की शुरुआत हुई है। जिसके तहत दो दिन तक हर बूथ पर बीएलओ सुबह 10 बजे से बैठेंगे। अभियान के तहत प्रयास किया जाएगा कि एक भी पात्र मतदाता फार्म भरने से न चूके। अभियान डीएम मेधा रूपम के नेतृत्‍व में चल रहा है। अभियान के तहत अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग करें इसके लिए डीएम के द्वारा विशेष संदेश भी जारी किया गया है। 

मैदान में राजनीतिक दल
अभियान के अंतिम चरण में राजनीतिक दलों ने भी अपनी सहभागिता बढ़ा दी है। शनिवार को विधायक तेजपाल नागर ने विभिन्‍न केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया साथ ही Sir फार्म भरने के लिए लोगों को जागरूक भी किया। वहीं दूसरी तरफ सपा कार्यकर्ताओं ने भी विभिन्‍न केंद्रों पर पहुंचकर लोगों के साथ ही बीएलओ की मदद की। चलाया जा रहा विशेष अभियान 4 दिसंबर तक चलेगा। संभावना जताई जा रही है कि अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है।