द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना दनकौर पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 पिस्टल .32 बोर, 3 तमंचे .315 बोर, 160 जिंदा कारतूस .32 बोर, 6 जिंदा कारतूस .315 बोर, 50 हजार रुपये नकद और दो वाहन बरामद किए हैं।
सूचना मिलते ही छापेमारी
पुलिस के अनुसार 28 नवंबर को सूचना मिली थी कि बिना नंबर प्लेट की काली स्कॉर्पियो और नीली बलेनो कार में कुछ युवक बुढ़िया गोल चक्कर के पास सुनसान जगह पर अवैध असलहा बेचने की फिराक में हैं। इस पर दनकौर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर स्कॉर्पियो और बलेनो कार (UP16 FD 9705) के साथ 5 युवकों को धर दबोचा।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गजेन्द्र उर्फ गजे, सुमित उर्फ गुंडा, सागर भाटी, हर्ष सिंघल और निखिल भाटी के रूप में हुई है।
मथुरा से लाते थे हथियार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मथुरा निवासी बंटू से अवैध असलहा खरीदते थे। बंटू उन्हें मंडी चौराहा, मथुरा स्थित एक आर्म्स एंड एम्यूनिशन की दुकान से कारतूस उपलब्ध कराता था। आरोपी यह हथियार और कारतूस कम कीमत पर खरीदकर नोएडा–ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचते थे। बरामद 50 हजार रुपये भी इसी अवैध कमाई के बताए जा रहे हैं। पुलिस फरार बंटू और उससे जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया
पुलिस के अनुसार सभी गिरफ्तार आरोपियों पर पहले भी विभिन्न संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, गुंडा एक्ट, आयुध अधिनियम और अन्य मामलों के मुकदमे शामिल हैं।
बरामदगी
– 3 पिस्टल .32 बोर
– 3 तमंचे .315 बोर
– 160 जिंदा कारतूस .32 बोर
– 6 जिंदा कारतूस .315 बोर
– 50,000 रुपये नकद
– घटना में प्रयुक्त 2 कारें
