-जांच के बाद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने सभी पर की कार्रवाई
-सीईओ ने 8 अधिकारियों का वेतन रोकने का दिया आदेश

द न्‍यूज गली, नोएडा: IGRS पर जनता के द्वारा बहुत उम्‍मीदों के साथ शिकायत दर्ज कराई जाती है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री का भी सख्‍त आदेश है कि IGRS पर प्राप्‍त शिकायतों का जांच के बाद तत्‍काल निस्‍तारण किया जाए। इसे देखते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने भी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि IGRS पर आने वाली शिकायतों के निस्‍तारण में कोई लापरवाही न बरती जाए, लेकिन नोएडा प्राधिकरण के 8 अधिकारियों को किसी के भी आदेश की कोई चिंता नहीं थी। शिकायतों के निस्‍तारण में उनके द्वारा लंबे समय से घोर लारवाही दिखाई जा रही थी। सच्‍चाई सामने आने पर सीईओ ने 8 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। कार्रवाई के बाद विभाग के अन्‍य अधिकारियों में भी खलबली मची हुई है।

यह हैं लापरवाह अधिकारी
जिन लोगों ने IGRS पर शिकायत दर्ज कराई थी, लंबे समय बाद भी उनका निस्‍तारण नहीं हो रहा था। साथ ही कुछ शिकायतों का निस्‍तारण कागजों पर ही कर दिया गया था। लोगों ने इसकी शिकायत सीईओ से की थी। शिकायत सही पाए जाने पर सीईओ क्रांति शेखर सिंह , अरविन्द कुमार सिंह, एके अरोड़ा, एसपी सिंह, आरपी सिंह महाप्रबंधक, मीना भार्गव, प्रिया सिंह और संजीव कुमार बेदी का वेतन रोकने का आदेश दिया है।