द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: गुरु प्रणाम समारोह का आयोजन दैनिक जागरण के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। रयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा की प्रधानाचार्या सुधा सिंह को उत्कृष्ट शिक्षिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल थीं। कार्यक्रम में शिक्षण संकाय की सुस्मिता शर्मा को भी इसी प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शैक्षणिक विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और छात्रों के प्रति निरंतर सहयोग ने वास्तव में सकारात्मक प्रभाव डाला है। विद्यालय ने अपने मार्गदर्शकों अध्यक्ष डॉ. एएफ पिंटो और प्रबंध निदेशक डॉ. ग्रेस पिंटो को विद्यालय के विकास में उनके दृष्टिकोण और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।


