-लोगों के विरोध को देखते हुए बदले जाएंगे सोसायटी के चुनाव अधिकारी
-जल्‍द होगी नए चुनाव अधिकारी की घोषणा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसायटी में लोगों के द्वारा चुनाव अधिकारी का किया जा रहा विरोध रंग लाया है। लोगों के भारी विरोध को देखते हुए डिप्‍टी रजिस्‍ट्रार ने चुनाव अधिकारी को हटा कर जल्‍द ही नया चुनाव अधिकारी नामित करने की बात कही है। डिप्‍टी रजिस्‍ट्रार के निर्णय पर लोगों ने खुशी जताई है। ज्ञात हो कि सोसायटी में एओए के चुनाव हेतु गौतमबुद्ध नगर मतस्य विभाग के सहायक निदेशक आशीष कुमार मौर्य को चुनाव अधिकारी नामित किया था। सोसायटी में बैठक उनके द्वारा नियम से हटकर कुछ कार्य किए गए थे, जिसका लोगों ने विरोध किया था।

यह था कारण
सोसाइटी निवासियों ने बताया कि चुनाव अधिकारी ने सोसाइटी निवासियों संग पहली बैठक में विशाल श्रीवास्तव समेत कुछ अन्य लोगों को अपने साथ लेकर आए थे। पूरी मीटिंग में चुनाव अधिकारी ने एक शब्द नहीं बोला और जितनी देर भी मीटिंग चली उसका संचालन विशाल श्रीवास्तव ने किया। सोसाइटी निवासी मनीष कुमार ने बताया कि डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय में एक आरटीआई लगाकर विशाल श्रीवास्तव के बारे में पूछा गया था। आरटीआई के जवाब से यह स्पष्ट हो गया कि विशाल श्रीवास्तव डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय का कोई कर्मचारी नहीं है और नाही विशाल श्रीवास्तव को सोसाइटी चुनाव से सम्बंधित कार्यों के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय से अधिकृत किया गया था। चुनाव अधिकारी के खिलाफ CPGRAM पोर्टल पर शिकायत की गई। शिकायत में विशाल श्रीवास्तव को साथ लाने, चुनाव अधिकारी के फीस और इलेक्शन कमिटी के सदस्यों का चुनाव में भाग ना लेने सम्बंधित मुद्दों के बारे में लिखा गया था।
शिकायतकर्ता रश्मि बोंद्रे ने बताया कि शिकायत के निस्तारण में डिप्टी रजिस्ट्रार गाज़ियाबाद का पत्र प्राप्त हुआ। पत्र में डिप्टी रजिस्ट्रार गाज़ियाबाद ने बताया कि प्राप्त शिकायत को चुनाव अधिकारी को प्रेषित कर जवाब मांगा गया था। डिप्टी रजिस्ट्रार ने आगे बताया कि चुनाव अधिकारी का पत्र कार्यालय में प्राप्त कराया जिसमें उनके द्वारा संस्था के निर्वाचन हेतु किसी अन्य अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी नामित करने हेतु अनुरोध किया गया है। अतः शीघ्र ही संस्था के निर्वाचन हेतु अन्य निर्वाचन अधिकारी को नामित किया जाएगा।