द न्यूज़ गली, गौतमबुधनगर: शरद ऋतु के आगमन के साथ सुरक्षा प्रबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने कमिश्नरेट क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने और पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत सीमावर्ती क्षेत्रों, प्रमुख बॉर्डर प्वाइंट्स और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त निगरानी की व्यवस्था की गई है। पीआरवी वाहनों को भी आवश्यकतानुसार रणनीतिक प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है, ताकि जनता में सुरक्षा की भावना और सुदृढ़ हो।

2 दिसंबर की रात हुई चेकिंग
इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर ने 2 दिसंबर की रात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर पीआरवी वाहनों की दो बार रैंडम चेकिंग कराई। पहली चेकिंग रात 8 बजे और दूसरी रात 10 बजे कराई गई।

पहली चेकिंग में तीन वाहन गायब
रात 8 बजे कुल 4 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से केवल 1 पीआरवी अपनी निर्धारित लोकेशन पर मौजूद मिली, जबकि 3 वाहन ड्यूटी प्वाइंट से अनुपस्थित पाए गए।

दूसरी चेकिंग में दो वाहन फिर नदारद
रात 10 बजे दोबारा जांच के दौरान 2 वाहन लोकेशन पर मिले, जबकि अन्य 2 ड्यूटी से गायब पाए गए। पीआरवी ड्यूटी में इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए पुलिस कमिश्नर ने सभी अनुपस्थित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, होमगार्ड चालकों के मामले में संबंधित कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी गई है।

निलंबित पुलिसकर्मी
पीआरवी 1861 थाना नॉलेज पार्क (जीरो प्वाइंट, यमुना एक्सप्रेस-वे, 8 बजे)
-दारोगा रतन सिंह
-छोटेलाल सिंह

पीआरवी 2406 थाना सेक्टर-142 (मेट्रो स्टेशन सेक्टर-142, 8 बजे)
-अखलीम अली
-चालक सुमित कुमार

पीआरवी 1844 थाना सेक्टर-126 (सेक्टर-82 कट, 8 बजे)
-सिपाही रविन्द्र कुमार
-चालक होमगार्ड नवीन्द्र सिंह

पीआरवी 2406 थाना सेक्टर-142 (नालगढ़ा अंडरपास, 10 बजे)
-सिपाही राजू कुमार
-सिपाही चालक प्रशांत बालियान

पीआरवी 1861 थाना नॉलेज पार्क (यमुना एक्सप्रेस-वे कट, 10 बजे)
-सिपाही कृष्णवीर
-सिपाही चालक गौरव चैधरी

डायल-112 प्रभारी लाइन हाजिर
पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने पर डायल-112 प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट ने स्पष्ट किया है कि गौतमबुद्धनगर पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और ड्यूटी में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।