-स्‍कूल में छात्रों को मिलेगी सभी आधुनिक सुविधाएं
-35 करोड़ रुपए की लागत से 30 बीघे जमीन पर होगा निर्माण

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विधायक तेजपाल नागर द्वारा लंबे समय से किया जा रहा प्रयास पूरा हो गया। जनता से किए गए वादे को पूरा करते हुए उन्‍होंने क्षेत्र को मुख्‍यमंत्री मॉडल स्‍कूल के रूप में बड़ा उपहार दिया है। स्‍कूल का निर्माण प्‍यावली-जैतवारपुर गांव में होगा। बुधवार को विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन के बाद निर्माण का कार्य शुरू हो गया। स्‍कूल बनने से आस-पास के 25 गांव के साथ ही गाजियाबाद व हापुड़ के बच्‍चों को भी सुविधा मिलेगी। स्‍कूल का निर्माण लगभग 35 करोड़ रुपए की लागत से 30 बीघे जमीन पर किया जाएगा। जहां पर पढ़ने वाले छात्रों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। निर्माण लगभग दो वर्ष में पूरा होगा।

यह होगी सुविधा
स्‍कूल में स्‍मार्ट कक्षाएं, अत्‍याधुनिक प्रयोगशाला, उन्‍नत कंप्‍यूटर लैब, प्रशिक्षित टीचर, हास्‍टल, खेल मैदान सहित अन्‍य सुविधाएं होगी। इस अवसर पर तेजपाल नागर ने कहा कि यह स्‍कूल जिले की सीमा पर स्थित है, ऐसे गाजियाबाद व हापुड़ के बच्‍चों को भी लाभ मिलेगा। कहा कि यह मॉडल स्‍कूल शैक्षिक विकास में मील का पत्‍थर साबित होगा। स्‍कूल बनने से बिसाहड़ा,  प्‍यावली, जैतवारपुर, आकलपुर, दुजाना, महावड़, बंबावड़, कल्‍दा, छिड़ोली, रसलपुर, ऊंचा अमीरपुर सहित अन्‍य गांव के बच्‍चों को लाभ मिलेगा।