-पार्किंग की समस्या से प्रतिदिन परेशान होते हैं हजारों लोग
-लोगों के बीच आए दिन होते रहते हैं विवाद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर अल्फा एक कमर्शियल बेल्ट शहर का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बन चुका है। जहां पर बड़ी संख्या में विभिन्न व्यावसायिक कार्यालय हैं। साथ ही रेस्टोरेंट, प्रापर्टी आफिस, दुकानें व अन्य चीजें भी हैं। इस कारण यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं। आने वाले लोगों को वाहन खड़ा करने के लिए जगह नहीं मिलती है। साथ ही लोगों के बीच आए दिन विवाद होते रहते हैं। इसे देखते हुए एक्टिव सिटीजन टीम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से अल्फा कामर्शियल बेल्ट में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की मांग की है।
सड़क पर होती है पार्किंग
परेशान होकर लोगों के द्वारा सड़क के किनारे ही वाहनों को पार्क कर दिया जाता है, इस कारण कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार वाहनों का चालान भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कर दिया जाता है। एक्टिव सिटीजन टीम का कहना है कि मेट्रो स्टेशन के साथ पार्किंग का स्थान चिन्हित है जहाँ पर तत्काल मल्टीलेवल पार्किंग बनाया जाना चाहिए। टीम के सदस्य आलोक सिंह का कहना है कि इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टी-3 पर बनी पार्किंग की डिज़ाइन की तरह बने तो बेहतर रहेगा । सुविधाजनक डिज़ाइन होने के कारण ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका इस्तेमाल करेंगे।
