आठ दिसंबर से आयोजित होगा स्‍मार्ट इंडिया हैकाथॉन
-देशभर के विभिन्‍न कॉलेजों से आए छात्रों की टीम लेगी हिस्‍सा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन एसआईएच 2025 के ग्रैंड फिनाले (हार्डवेयर संस्करण) की मेजबानी गलगोटिया विश्वविद्यालय करेगा। देशभर के विभिन्‍न कॉलेजों के छात्रों की टीम 8 दिसंबर से पांच दिनों तक विभिन्न मंत्रालयों की चुनौतियों के समाधान पर काम करेगें। गलगोटिया विश्वविद्यालय को एक प्रमुख नोडल सेंटर के रूप में चयनित किया गया है। जहाँ विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को हल करने के लिए विद्यार्थी पांच दिनों तक लगातार काम करेंगें। 2017 में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इस राष्ट्रीय नवाचार पहल ने आज तक लाखों युवाओं को सरकार की वास्तविक समस्याओं से जोड़कर इनोवेटिव भारत की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

यह हैं मंत्रालय
हैकाथॉन के हार्डवेयर संस्करण में आयुष मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और सामाजिक कल्याण मंत्रालय की समस्याओं का समाधान गलगोटिया में देश भर से आए छात्र करने वाले हैं। सामाजिक कल्याण मंत्रालय की दो और शिक्षा मंत्रालय और आयुष मंत्रालय की एक समस्या का समाधान किया जायेगा। हैकाथॉन के लिए तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रपदेश, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली सहित कई राज्यों से टीमें गलगोटिया विश्वविद्यालय पहुंचेगी। 120 प्रतिभागियों में 77 पुरूष और 43 महिला विद्यार्थियों और 25 मेंटर्स पूरे देश से पांच दिन के लिये इस महा आयोजन में भाग लेने वाले हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय चांसलर सुनील गलगोटिया ने कहा कि युवा दिमांग जब सरकार की वास्तविक समस्याओं पर काम करते हैं, तभी तकनीक समाज की मुख्य धारा में उतरती है। एसआईएच 2025 इस दिशा में एक ऐतिहासिक अवसर है।