द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से औद्योगिक सेक्टरों में निकाली गई 39 औद्योगिक भूखंडों की योजना के लिए अब 5 दिसंबर को ई-नीलामी कराई जाएगी। पहले यह प्रक्रिया 4 दिसंबर को प्रस्तावित थी, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते प्राधिकरण ने तारीख में संशोधन किया है। प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, इस योजना को वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और 29 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई थी।

177 पात्र पाए गए
योजना के लिए कुल 180 उद्योगों ने आवेदन किया था, जिनमें से एक आवेदन मानकों पर खरा नहीं उतरा। वहीं तीन आवेदकों ने स्वेच्छा से आवेदन वापस लेने और जमा धनराशि रिफंड की मांग करते हुए प्राधिकरण को पत्र दिया है। ऐसे में अब 177 आवेदक ई-नीलामी प्रक्रिया में शामिल होंगे। प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि ई-नीलामी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पोर्टल पर सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसी प्रक्रिया के माध्यम से भूखंडों का आवंटन तय किया जाएगा। प्राधिकरण ने सभी पात्र आवेदकों को निर्धारित समय पर पोर्टल पर लॉगिन कर भाग लेने की सलाह दी है।