द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस ने एक बार फिर बड़े स्तर पर नशा तस्करी के नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए 64 किलो अवैध गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चोरी का ई-रिक्शा भी बरामद किया है।

पैकेट बनाकर करते थे सप्लाई
पुलिस के अनुसार 4 दिसंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर झुंडपुरा बॉर्डर से निताई सरकार उर्फ चूपा पुत्र केस्टोलाल सरकार, मूल निवासी दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को धर-दबोचा गया। आरोप है कि निताई पश्चिम बंगाल से ट्रेन के जरिए 5–6 किलो के पैकेट बनाकर गांजा दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता था।

पूछताछ में हुए खुलासे
आरोपी ने बताया कि वह ट्रेन के अलग-अलग डिब्बों में छोटे-छोटे पैकेट रखकर गांजा लाता था और दिल्ली पहुंचकर उन्हें उतार लेता था। इसके बाद चोरी किए गए ई-रिक्शा में गांजे की सप्लाई दिल्ली-एनसीआर के फुटकर विक्रेताओं तक करता था। निताई वर्ष 2019 में भी पत्नी के साथ 17 किलो गांजे के साथ पकड़ा जा चुका है। करीब आठ वर्षों से वह अवैध तस्करी में सक्रिय है और दिल्ली व नोएडा के कई थानों में उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।