द न्यूज़ गली, नोएडा : थाना सेक्टर-142 पुलिस ने दो मासूम बच्चों की हत्या का प्रयास करने वाले सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आशीष (22) ने 3 और 4 वर्ष के दो बच्चों को अपने पास न रखने की वजह से नाले में फेंक दिया था। दोनों बच्चों को गनीमत रही कि समय रहते राहगीरों व परिजनों ने सुरक्षित निकाल लिया।

घटना ऐसे आई सामने
3 दिसंबर को पीड़िता ने थाना सेक्टर-142 में सूचना दी कि उसके सौतेले पति आशीष ने दोनों मासूम बच्चों को जान से मारने की नियत से पारस टेयरा सोसायटी (सेक्टर-137) के सामने स्थित करीब 10 फीट गहरे नाले में फेंक दिया। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और दोनों बच्चों को सुरक्षित निकालकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया।

इस तरह अंजाम दी वारदात
आरोपी आशीष बच्चों का सौतेला पिता है और उनसे नफरत करता था। पुलिस के अनुसार आशीष और बच्चों की मां नीलम पहले एक ही गांव के रहने वाले हैं। नीलम की शादी आशीष के चचेरे भाई से हुई थी, लेकिन बाद में आशीष से उसकी नजदीकियां बढ़ गईं। मामले का खुलासा होने पर आशीष, नीलम और दोनों बच्चों को लेकर नोएडा आ गया। 2 दिसंबर को वह नीलम को बाजार में बैठाकर घर लौटा और दोनों बच्चों को अपने साथ ले गया। इसके बाद उसने उन्हें नाले में फेंककर फरार हो गया।

लोकल इंटेलिजेंस की मदद से गिरफ्तारी
आज 4 दिसंबर को थाना सेक्टर-142 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की सहायता से आरोपी आशीष पुत्र भारत सिंह को मेट्रो स्टेशन सेक्टर-142 के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कानपुर नगर के थाना घाटमपुर क्षेत्र के ग्राम अयोध्यापुर का मूल निवासी है और वर्तमान में ग्राम शहदरा, सेक्टर-141 नोएडा में रह रहा था।