द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : STF ने बुधवार को होम लोन और पर्सनल लोन में कूटरचित दस्तावेज़ों के ज़रिए बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने वाले एक संगठित गैंग का भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित कुल आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस के अनुसार यह गैंग फर्जी आधार, पैन सहित अन्य अहम दस्तावेज़ तैयार कर फर्जी नामों से कई बैंकों से करोड़ों रुपये के होम लोन और पर्सनल लोन स्वीकृत करवा रहा था। लोन पास होने के बाद आरोपी फरार हो जाते थे।

कई राज्यों से जुड़े हैं तार
गैंग के तार चंडीगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक फैले हुए थे, जहां कथित रूप से कुछ बिल्डर्स के साथ सांठगांठ कर यह लोग फर्जी प्रोफाइल तैयार कर प्रोफाइल फंडिंग भी करा रहे थे। अब तक की जांच में लगभग 10 बैंकों से 100 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है।

गिरफ्तार आरोपी
-रामकुमार पुत्र अतर सिंह, निवासी शक्ति खंड, इंदिरापुरम, गाजियाबाद
-नितिन जैन पुत्र विनोद जैन, निवासी वेस्ट गोरखपार्क, शाहदरा, दिल्ली
-मोहम्मद वसी पुत्र स्व. अयुब अंसारी, मूल निवासी चांडेल, झारखंड; हाल निवासी सेक्टर-78, नोएडा
-शमशाद आलम पुत्र वाजुलहक, मूल निवासी चम्पारण, बिहार
-इंद्रकुमार कर्माकर पुत्र कालीराम, निवासी पालम विहार, गुरुग्राम
-अनुज यादव पुत्र राममूर्ति यादव, निवासी मोहन नगर, गाजियाबाद
-अशोक कुमार उर्फ दीपक जैन उर्फ रिंकी पुत्र जगदीश लाल, निवासी वेस्ट पटेल नगर, दिल्ली
-ताहिर हुसैन पुत्र ईदेखान, निवासी रजपुरा, जनपद सम्भल

भारी मात्रा में सामान बरामद
-126 पासबुक और चेकबुक
-170 डेबिट कार्ड
-45 आधार कार्ड
-27 पैन कार्ड
-15 आईडी कार्ड
-5 निर्वाचन आयोग के पहचान पत्र
-26 मोबाइल फोन
-3 लैपटॉप
-3 गाड़ियां
-होम लोन व पर्सनल लोन से जुड़े अनेक दस्तावेज़ व रजिस्ट्रियां

पुलिस ने गैंग के पास मिले 220 बैंक खातों को फ्रीज़ कराने के लिए पत्राचार भी शुरू कर दिया है।