-सेक्‍टरों में बड़ी संख्‍या में लोग नहीं दे रहे हैं गार्बेज चार्ज
-चार्ज न देने वाले लोग न लें राहत की सांस

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कुछ माह पूर्व सेक्‍टर के हर घर से उठाए जाने वाले कूड़े की एवज में गार्बेज चार्ज वसूल करना शुरू कर दिया था। अभी बड़ी संख्‍या में लोगों के द्वारा यह चार्ज नहीं दिया जा रहा है। हर सेक्‍टर में लगभग पांच से दस प्रतिशत लोग ही यह चार्ज दे रहे हैं। जो लोग चार्ज नहीं दे रहे हैं उन्‍हें लग रहा है कि उन्‍होंने अपना पैसा बचा लिया लेकिन ऐसा नहीं है। उनकी जेब पर एक साथ भार पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्री लक्ष्‍मी वीएस का कहना है कि जो लोग गार्बेज चार्ज नहीं दे रहें, नियम लागू होने की तिथि के बाद से उनसे पूरा चार्ज वसूल किया जाएगा।

ऐसे हो सकती है वसूली
सेक्‍टर में जो लोग गार्बेज चार्ज दे रहे हैं उन्‍हें इस बात का दर्द है कि अन्‍य लोगों का कूड़ा बिना चार्ज दिए ही उठ रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है प्राधिकरण के द्वारा गार्बेज चार्ज न देने वालों से भी वसूली की जाएगी। सेक्‍टर में जब कोई व्‍यक्ति अपना मकान बेचता है तो उसे पानी व अन्‍य चीजों के बकाए के साथ ही प्राधिकरण के द्वारा किसी मद में लगाए गए जुर्माने को भी जमा करना पड़ता है। प्राधिकरण के द्वारा दिए गए नो ड्यूज के बाद ही मकान की बिक्री होती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है इसी प्रकार से गार्बेज चार्ज को भी प्राधिकरण वसूल करेगा।