द न्यूज़ गली, नोएडा: नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में 28 नवंबर की रात हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। प्रेम में असफल होकर बदला लेने की नीयत से वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी कृष्ण कुमार को पुलिस ने बिहार के भोजपुर जिले के आरा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी बिहार पुलिस की सहायता से की गई। अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी को नोएडा लाया गया।
तीन साल पुरानी दोस्ती, प्यार में असफलता और हत्या की साजिश
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। जांच में सामने आया कि मृतका और आरोपी तीन वर्ष पहले सेक्टर-137, नोएडा में एक कंपनी में साथ काम करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और बाद में आरोपी ने युवती से शादी की इच्छा जताई। युवती ने जब शादी से साफ इंकार कर दिया, तभी से आरोपी उसके प्रति रंजिश रखने लगा।
इंकार से तिलमिलाया आरोपी
अगस्त 2025 में आरोपी चोरी के मामले में जेल गया था। जेल से छूटने के बाद उसने फिर युवती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने स्पष्ट रूप से बात करने से मना कर दिया। इसी बात से क्रोधित होकर उसने हत्या की योजना बनाई। 28 नवंबर की रात किराए के कमरे में घुसकर युवती की हत्या की। पुलिस के अनुसार 28 नवंबर की रात कृष्ण कुमार ग्राम याकूबपुर स्थित युवती के किराए के मकान में पहुंचा। अवैध पिस्टल से उसने युवती पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने मृतका की बहनों पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल में गोली फंस जाने के कारण वह असफल रहा।
गुजरात होते हुए भागा बिहार
हत्या के बाद कृष्ण कुमार मौके से भाग निकला और पुलिस की नजरों से बचने के लिए गुजरात होकर बिहार पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की, जिन्होंने उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार में उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी और अंततः उसे भोजपुर जिले के आरा से दबोच लिया।
