-साउथ कोरिया के सियोल में आयोजित हुई COMEUP समिट
-इंडिया से चुने गए आठ स्टार्टअप्स में शामिल हुए आकाश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जेवर के गांव खाजपुर का नाम विश्‍व मंच पर गूंजा है। दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप समिट COMEUP का आयोजन साउथ कोरिया के सियोल में हुआ। समिट में विश्‍व के 80 देशों के स्‍टार्टअप शामिल हुए। जिसमें भारत से 8 स्‍टार्टअप का चयन हुआ था। इसमें Unbubble के संस्थापक आकाश का स्‍टार्टअप भी शामिल हुआ। खास बात रही कि आकाश का स्‍टार्टअप उन तीन स्टार्टअप्स में से एक के तौर पर चुना गया जो वहाँ मंच पर अपनी तकनीक पिच कर सकते थे। वहां पर उपस्थित दर्शकों और इन्वेस्टर्स ने आकाश के स्‍टार्टअप को सराहा। उन्‍हें जबरदस्त रिव्यूज़ मिले और लोग आकाश के सस्टेनेबल पैकेजिंग से काफी प्रभावित हुए। आकाश ने बताया हमारा हमारी तकनीक को इंटरनेशनल मार्केट में नए अवसर दिख रहे हैं। खासतौर पर कोरिया के ब्यूटी मार्केट, जहाँ फोम पैकेजिंग का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है। वहाँ हम अपनी सस्टेनेबल पैकेजिंग लाने की संभावनाएं देख रहे हैं। तीन दिन के समिट के दौरान कई बिज़नेस मीटिंग्स हुई। बहुत से लोगों ने हमारे स्टॉल पर आकर हमारी तकनीक को सराहा।

पर्यावरण को नहीं होगा नुकसान
वर्तमान में प्‍लास्टिक पैकेजिंग पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा खतरा बनता जा रहा था। पैकेजिंग में प्रयोग होने वाली प्‍लास्टिक धरती के लिए जहर होती है। आकाश ने इस खतरे को समझा और उसका विकल्‍प तलाशा। आकाश ने बताया Unbubble एक ऐसा सस्टेनेबल पैकेजिंग ब्रांड है जो एग्रीकल्चर वेस्ट का इस्तेमाल करके पैकेजिंग बनाता है। इसमें पराली के साथ ही मक्‍का वेस्‍ट, नारियल की घास व अन्‍य चीजों का उपयोग किया जाता है। जिससे न सिर्फ पराली जलने से होने वाले प्रदूषण की समस्या हल होती है, बल्कि प्लास्टिक के इस्तेमाल को भी बहुत हद तक कम किया जाता है। यह पैकेजिंग इस्तेमाल के बाद खुद ही कम्पोस्ट में बदल जाती है, जो इसे पूरी तरह से इको-फ्रेंडली बनाती है।