-सेक्टर के लोगों ने पुलिस के सामने रखी विभिन्न मांग
-सभी मांग पूरा करने का पुलिस ने दिया भरोसा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर ओमीक्रोन-1ए में सुरक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में सेक्टर के लोगों ने हिस्सा लिया। सभी ने अपने-अपने सुझाव पुलिस के सामने रखे। सेक्टर के लोगों ने पुलिस से मांग की कि सर्दियों में रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, सभी किराएदारों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य हो और सेक्टर में कार्यरत मजदूरों का सत्यापन कराया जाए। पुलिस अधिकारियों ने सभी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। सेक्टर के लोगों ने पुलिस अधिकारियों का आभार जताया।
पुलिस ने दिया सुझाव
सेक्टर की हर गली व हर घर में सुरक्षा पुख्ता करने को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सेक्टर के लोगों को अहम सुझाव दिया। बताया कि सेक्टर में यदि कही पर भी लावारिस वाहन या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें, घरेलू सहायकों का पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं। कहा कि विदेशी नागरिक किराएदारों का सत्यापन RWA एवं पुलिस को उपलब्ध कराएं। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की कि घरों में CCTV कैमरे लगाएं और घर बंद कर बाहर जाते समय RWA व पुलिस को अवश्य सूचित करें। बताया कि घर बंद होने पर बाहर से ताला न लगाएं, अंदर से लॉक की व्यवस्था रखें।
