-प्रख्यात पैरा एथलीट सुवर्णा राज थी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
-विभिन्न खेलों में खिलाडि़यों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नालेज पार्क स्थित आई बिज़नेस इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय अंतर-महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिता खेल फिएस्टा- 2025 का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के 50 से अधिक प्रतिष्ठित कॉलेजों की टीमों ने हिससा लिया। आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में टीमों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। सभी प्रतियोगिता की विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात पैरा एथलीट सुवर्णा राज थीं। उन्होंने खेलों में वास्तविक समावेशन (Inclusion for Real) की आवश्यकता पर जोर दिया। अपने संघर्ष और उपलब्धियों के माध्यम से छात्रों को संदेश दिया कि सीमाएं शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक होती हैं।

प्रतियोगिता में हुए यह मुकाबले
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैरा एथलीट, बैडमिंटन और टेबल टेनिस के खिलाड़ी—भी उपस्थित रहे। इन खिलाड़ियों ने आई बिज़नेस इंस्टिट्यूट में खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को एक वैश्विक दृष्टिकोण और समावेशी सोच प्रदान की। खेल फिएस्टा 2025 के अंतर्गत क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, शतरंज और पूल सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। आई बिज़नेस इंस्टीट्यूट के इस आयोजन ने न केवल छात्रों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया, बल्कि समावेशिता, समान अवसर और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का सशक्त संदेश भी दिया।

