-अभी 3 स्थानों पर बनाया गया है रैन बसेरा
-प्रतिदिन सफाई रखने का दिया गया विशेष निर्देश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण गरीब लोगों को रात काटना भारी हो रहा था। लोग खुले आसमान के नीचे सोने को विवश हो रहे थे। गरीब लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में तीन स्थानों पर रैन बसेरा बनवाया है। जहां पर गरीब लोगों के लिए सोने की व्यवस्था की गई है। प्राधिकरण अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि रैन बसेरा में प्रतिदिन सफाई की जाए। आवश्यकता पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी रैन बसेरा बनवाया जाएगा।
इन स्थानों पर सुविधा
कड़ाके की सर्दी में गरीब-बेसहारा लोगों को रात गुजारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 3 जगहों पर रैन बसेरा बनाया गया है। रैन बसेरा सेक्टर पी थ्री के बरातघर, परी चौक और डेल्टा टू के बरातघर में बनाया गया है। बनाए गए रैन बसेरा में 25 -25 बिस्तर लगाए गए हैं। इनमें रात गुजारने वालों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति मिले तो उसे रैन बसेरों में जरूर पहुंचा दें। उन्होंने जरूरत पड़ने पर अन्य जगहों पर भी रैन बसेरा बनाए जाने की बात कही।
