द न्यूज़ गली, नोएडा: सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव के पास एफएनजी सर्विस रोड पर सोमवार देर रात एक कार में अचानक आग लग गई। कार सवार पेंट कारोबारी की आग में जलकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने एक फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पेंट का कारोबार करते थे
मृतक की पहचान सोरखा निवासी राजकुमार सिंघल के रूप में हुई है। वह ग्रेटर नोएडा के चारमूर्ति क्षेत्र में पेंट का कारोबार करते थे और परिवार के साथ सोरखा में रहते थे। बताया गया है कि वह सोमवार रात कार से पर्थला चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों से उनकी कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वह कार से बाहर नहीं निकल सके और अंदर ही फंसकर उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने कार से आग की लपटें उठती देख पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी।

ज्वलनशील पदार्थ से आग की आशंका
सेक्टर-113 थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि कार के अंदर से राजकुमार का शव बरामद हुआ है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि कार में पेंट या ज्वलनशील पदार्थ (थिनर आदि) रखा हुआ था, जिससे आग ने तेजी पकड़ ली।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आग खड़ी कार में लगी या चलते समय। घटना को संदिग्ध मानते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।