-किसानों ने प्राधिकरण व प्रशासन के अधिकारियों से की मामले की शिकायत
-प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन किया गया कब्‍जा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: तिलपता गांव में अवैध कॉलोनी काटने का खेल चल रहा है। कुछ माह पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई करते हुए निर्माण तोड़े थे, अब दोबारा से काम शुरू हो गया है। आलम यह है कि दबंग कालोनाइनज ने सरकारी चकरोड़ जिसकी गाटा संख्‍या 592 है पर कब्‍जा कर लिया है। रोड़ पर कब्‍जा हो जाने से किसानों के खेत पर जाने का रास्‍ता ही बंद हो गया है। पीडि़त किसानों ने मामले की शिकायत प्राधिकरण व प्रशासन के अधिकारियों की है। कब्‍जा हटवाकर रास्‍ता खुलवाने की मांग की है।

खरीदना चाह रहा था जमीन
किसान महावीर सिंह का कहना है कि गांव में उनकी लगभग 10 बीघा जमीन है। कॉलोनाइजर उनकी जमीन भी खरीदना चाह रहा था। आवश्‍यकता न होने के कारण उन्‍होंने मना कर दिया। उनका कहना है कि खेत तक जाने के लिए सरकारी रास्‍ता है। कॉलोनाइजर ने लगभग डेढ़ महीना पहले सरकारी रास्‍ते पर ही कब्‍जा कर लिया। ऐसे में खेत पर जाने का रास्‍ता ही बंद हो गया है। किसान का कहना है कि जहां पर कालोनी काटी जा रही है वह भूमि अधिसूचित क्षेत्र की है, इसमें अधिग्रहण प्रक्रिया चल रही है।