द न्यूज़ गली, नोएडा : थाना सेक्टर-63 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी का पैसा गबन कर उसे लूट का रूप देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के चालक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और एक लाइटर पिस्टल बरामद की है। सफल खुलासे पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के नकद इनाम से पुरस्कृत किया है।
पुलिस के मुताबिक, मामला 12 दिसंबर 2025 का है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी के चालक ओमपाल और कैशियर नवल किशोर दिल्ली के लक्ष्मी नगर से दो लाख रुपये नकद लेकर कंपनी की कार से नोएडा लौट रहे थे। जब वे सेक्टर-62 अंडरपास के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक कार ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने लाइटर पिस्टल दिखाकर नकदी, दोनों के मोबाइल फोन और गाड़ी की चाबी लूट ली और फरार हो गए।
घटना के बाद चालक ओमपाल ने कैशियर को भी यही यकीन दिलाया कि उनके साथ वास्तविक लूट हुई है। कैशियर नवल किशोर की तहरीर पर थाना सेक्टर-63 में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
जांच में खुली साजिश की परतें
घटना के अनावरण के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गईं। जांच के दौरान पुलिस को वारदात में कई विरोधाभास मिले। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने 16 दिसंबर को बहलोलपुर अंडरपास के पास ग्रीन बेल्ट से पांचों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पूरी घटना लूट नहीं, बल्कि पहले से रची गई साजिश थी।
पुलिस के अनुसार, कंपनी का मौजूदा चालक ओमपाल ही इस साजिश का मुख्य सूत्रधार था। उसने कंपनी के पूर्व चालक वीर प्रताप समेत अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कैश गबन की योजना बनाई। वारदात में इस्तेमाल की गई बलेनो कार को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-15 से किराये पर लिया गया था। उद्देश्य केवल एक था—कंपनी के पैसों को हड़प कर घटना को लूट का रूप देना, ताकि किसी को शक न हो।
3 दिसंबर को रची गई थी पूरी योजना
जांच में सामने आया कि 3 दिसंबर की रात गौर सिटी, ग्रेटर नोएडा में सभी आरोपियों ने बैठकर पूरी साजिश रची थी। सभी एक-दूसरे को पहले से जानते थे और आपसी परिचय के आधार पर गिरोह बना लिया गया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कंपनी के दो लाख रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और लूट का डर दिखाने के लिए इस्तेमाल की गई लाइटर पिस्टल बरामद की है। विवेचना में लूट की पुष्टि न होने पर मामले में गबन और आपराधिक साजिश से संबंधित धाराएं बढ़ाई गई हैं।
गिरफ्तार आरोपी
-ओमपाल (कंपनी चालक), निवासी बुलंदशहर
-वीर प्रताप, निवासी करौली, राजस्थान
-सोनू गुर्जर, निवासी भरतपुर, राजस्थान
-अभिलाष राय, निवासी सिवनी, मध्यप्रदेश
-अंकित सतनामी, निवासी सिवनी, मध्यप्रदेश
