द न्यूज़ गली, नोएडा: थाना सेक्टर-49 पुलिस ने सूने मकानों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों और एक महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कार, दो मोटरसाइकिल, नकदी, जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक सामान और विदेशी मुद्रा बरामद की है।
पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विशाल, आशीष मसीह, शाहरूख उर्फ शारूफ और रूबीना को गिरफ्तार किया गया। गिरोह के पास से करीब 45 हजार रुपये नकद, कीमती आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और चोरी के वाहन बरामद हुए हैं।
दिन में रेकी, रात में वारदात
पूछताछ में गिरोह के सरगना आशीष मसीह ने खुलासा किया कि वह मूल रूप से बरेली का रहने वाला है। उसके साथ पत्नी रूबीना, साला शाहरूख और दोस्त विशाल चोरी की घटनाओं में शामिल थे। गिरोह के सदस्य दिन के समय ताले लगे और सुनसान मकानों की पहचान करते थे। इसके बाद रात के अंधेरे में घरों का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया जाता था।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि 13-14 दिसंबर की रात सेक्टर-49 क्षेत्र में एक मकान का ताला तोड़कर उन्होंने सामूहिक रूप से चोरी की थी। चोरी के बाद सामान को आपस में बांट लिया जाता था और कुछ वस्तुएं छिपाकर रखी जाती थीं।
वाहन, जेवर और नकदी बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की होंडा ब्रियो कार, अपाचे और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, लैपटॉप, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, स्पीकर, हीटर और मोटर पंप बरामद किया है। इसके अलावा सोने की अंगूठियां, चेन, कड़ा, करीब 382 ग्राम चांदी के सिक्के व जेवर, तीन कीमती घड़ियां, छह वाहन चाबियां, 45,060 रुपये नकद और विदेशी करेंसी के 10 नोट भी मिले हैं।
अपराध पर लगेगी और लगाम
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह लंबे समय से नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगेगी।
