द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल एक शातिर अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी धार्मिक पहचान बदलकर, नाम बदलकर और कलावा पहनकर खुद को सामान्य दिखाते थे, ताकि भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से वारदात को अंजाम दे सकें। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब दो करोड़ रुपये कीमत का माल बरामद किया है।

धार्मिक आयोजन में करते थे वारदात
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में फिरोज, फरदीन और सलीम शामिल हैं, जो मॉल, धार्मिक आयोजनों और जनसभाओं जैसी जगहों पर मोबाइल स्नैचिंग करते थे। इस गिरोह का मास्टरमाइंड दानिश था, जो चोरी के मोबाइल फोन खरीदकर अपनी दुकान पर जमा करता था और फिर जरूरत के अनुसार उनकी सप्लाई करता था। कई मोबाइल फोन के पार्ट्स निकालकर अलग से बेचे जाते थे।

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह दिल्ली-एनसीआर के अलावा हापुड़, बुलंदशहर और मथुरा में भी सक्रिय था। आरोपियों ने अब तक 500 से 600 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और मुख्य आरोपी पर वर्ष 2011 से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

यह सामान हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 70 से अधिक मोबाइल फोन, 28 आईपैड, एक टैबलेट, 265 मोबाइल फोन के पार्ट्स और एक एप्पल टीवी बरामद किया है। बरामद सामान की अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।