द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शारदा विश्वविद्यालय में 30 वां स्‍थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस पर एकत्रित हुए स्टॉफ और फैकल्टी मेंबर्स के लिए यह दिन गर्व का रहा। शारदा विश्वविद्यालय का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को सशक्त बनाना, उन्हें अपने सपनों की ओर अग्रसर करना और समाज में परिवर्तन लाने के लिए तैयार करना है। यह यात्रा उतनी ही रोमांचक है जितनी चुनौतीपूर्ण, और हम सभी का सामूहिक प्रयास इसे ऊंचाईयों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि हम सभी को गर्व है कि हम ऐसे संस्थान से जुड़े हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। शारदा विश्वविद्यालय का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को सशक्त बनाना, उन्हें अपने सपनों की ओर अग्रसर करना और समाज में परिवर्तन लाने के लिए तैयार करना है। यह यात्रा उतनी ही रोमांचक है जितनी चुनौतीपूर्ण, और हम सभी का सामूहिक प्रयास इसे ऊंचाईयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है।

क्रिकेट मुकाबला
विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने बताया कि स्‍थापना दिवस पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच शारदा एल्युमिनी एसोसिएशन और शारदा एम्पलाई के बीच हुआ। मुकाबले में शारदा एल्युमिनी एसोसिएशन की टीम ने शारदा एम्पलाई की टीम को 3 विकेट से हरा दिया। शारदा यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों को भारत सरकार के आनंद मोहन , फ़िल्मी जगत के तेलगु फ़िल्म के एक्टर डॉ गौतम कृष्णा, और चकित्सा छेत्र मे डॉ राशी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शारदा यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर वाईके गुप्ता,शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सीईओ प्रशांत गुप्ता, शारदा अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट रिषभ गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ विवेक कुमार गुप्ता, वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा,प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद, डीन डॉ आरसी सिंह, डीन भुवनेश कुमार सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।