-नोटिस के बाद भी बिल्‍डर नहीं कर रहा था बकाए पैसों का भुगतान
-सील किए फ्लैट की बिक्री पर लगा दी रोक

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: UPSIDA द्वारा लगातार दिए जा रहे नोटिस के बाद भी कॉसमॉस इंफ्राटेक बिल्‍डर के द्वारा बकाए एक करोड़ 80 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया जा रहा था। पैसों की वसूली के UPSIDA टीम कई बार कॉसमॉस इंफ्राटेक बिल्‍डर के कार्यालय भी जा चुकी थी। कार्रवाई करते हुए UPSIDA की टीम ने कॉसमॉस इंफ्राटेक बिल्‍डर के प्रोजेक्‍ट शिवालिक होम्‍स सोसायटी में 10 फ्लैट को सील कर दिया। फ्लैट पर नोटिस भी चस्‍पा कर दिया गया है कि इन फ्लैटों की खरीद-बिक्री अगले आदेश तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

नहीं बिके थे फ्लैट
शिवालिक होम्‍स सोसायटी में बड़ी संख्‍या में लोग रह रहे हैं। बिल्‍डर के द्वारा यहां के अधिकतर फ्लैट की बिक्री की जा चुकी है। कुछ फ्लैट अभी तक बिके नहीं थे। UPSIDA ने उन फ्लैटों को सील कर दिया है। बिल्‍डर प्रबंधन के द्वारा जब तक UPSIDA के बकाए एक करोड़ 80 लाख रुपए का भुगतान नहीं कर दिया जाता, सील किए गए फ्लैट की खरीद-बिक्री नहीं हो सकेगी।