-स्वास्थ्य विभाग और एनजीओ नेचर बॉडीज के सदस्यों ने चलाया अभियान
-अभियान के दौरान 500 से अधिक कपड़े के थैले किए गए वितरित

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्‍लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग और एनजीओ नेचर बॉडीज के सदस्यों ने 9 दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया। सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (CEE) और एचडीएफसी बैंक और ब्लू प्लैनेट एनवायरनमेंटल सोल्यूशन के सहयोग से इस अभियान को चलाया गया। जिसका उद्देश्य नागरिकों को दैनिक जीवन में जिम्मेदार प्लास्टिक उपयोग और उचित अपशिष्ट प्रबंधन अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
अभियान के दौरान 20 रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन्स (RWA), 50 सार्वजनिक स्थलों, 4 स्कूल, 2 अस्पतालों, 10 उद्योगों और 2 बल्क वेस्ट जनरेटर्स (BWG)/होटलों में 250 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनसे 1 लाख से अधिक लोगों तक पहुँच बनाई गई। नुक्कड़ नाटक, माइम शो, रैलियाँ, रोड शो, थीम आधारित नृत्य प्रस्तुतियाँ, क्विज़, घर-घर संवाद और स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियों ने संदेशों को रोचक और सुलभ तरीके से पहुंचाया।

अभियान में दी अहम जानकारी
अभियान में सिंगल-यूज़ प्लास्टिक से बचाव, गीले और सूखे कचरे का अलग करने, कचरा फैलाने से रोकथाम और स्वच्छ परिवेश बनाए रखने जैसी सरल प्रथाओं पर जोर दिया गया। स्थानीय बाजारों में टिकाऊ विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए 500 से अधिक कपड़े के थैले वितरित किए गए। चौधरी केशराम इंटर कॉलेज, इकोटेक-3 में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया, जहां 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने लगभग 70 किलोग्राम कचरा एकत्र किया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों, प्रधान महाप्रबंधक संदीप चंद्रा, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, सहायक प्रबंधक कुलदीप शर्मा, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल आदि इस अभियान में शामिल रहे।