द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पशु चिकित्सक पर शादी का झूठा वादा कर शारीरिक शोषण और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुत्ते का इलाज कराने गई थी
पीड़िता के अनुसार, करीब दो वर्ष पूर्व वह सेक्टर-122 स्थित एक पशु चिकित्सक के क्लिनिक में अपने कुत्ते का इलाज कराने गई थी। वहीं उसकी मुलाकात पशु चिकित्सक कृष्ण प्रताप यादव से हुई। बातचीत बढ़ने के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाकर उसके साथ संबंध बनाए। महिला का आरोप है कि इसी दौरान वह गर्भवती हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उसकी मर्जी के बिना गर्भपात करा दिया।

आरोपी गोरखपुर चला गया
महिला का कहना है कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया और बाद में फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी गोरखपुर चला गया है। थाना बिसरख के प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।