-बिल्डरों के साथ ही आम जन पर भी लगाया गया जुर्माना
-एनबीसीसी इंडिया पर सर्वाधिक 10 लाख रुपए की पेनाल्टी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-4 लगाया गया है। ग्रैप-4 में निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद हैं, बावजूद लोगों के द्वारा खुलेआम नियमों का उल्लंघन का निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभी वर्क सर्किल की टीम अपने-अपने क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को प्राधिकरण टीमों ने 32 कंपनियों व व्यक्तियों पर 78.25 लाख की पेनल्टी लगाई है। इनमें एनबीसीसी इंडिया, आरजे ग्रुप, अरिहंत वन, ला रेजीडेंसिया, आम्रपाली लेजर वैली, डीवी प्रोजेक्ट, केके प्रोजेक्ट आदि बिल्डर प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। एक दिन पूर्व भी प्राधिकरण की टीम ने 46 लोगों पर 49 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई थी।
इन पर लगी पेनाल्टी
एनसीआर में ग्रैप-4 लागू होने के कारण निर्माण कार्यों पर भी रोक लग गई है। निर्माण सामग्रियों को भी ढककर रखने के निर्देश हैं। ग्रेटर नोएडा एरिया में प्रदूषण को रोकने और ग्रैप-4 के नियमों का पालन कराने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रैप-4 के नियमों का पूरा पालन करने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ सुमित यादव के नेतृत्व में प्राधिकरण की परियोजना विभाग की पूरी टीम अपने एरिया में नजर रख रही है और रोक के बावजूद कंस्ट्रक्शन करने और निर्माण सामग्री को ढककर न रखने सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर टीम पेनल्टी भी लगा रही है। प्राधिकरण टीम ने एनबीसीसी इंडिया पर 10 लाख, आरजे ग्रुप पर 5 लाख, अरिहंत वन पर 5 लाख, ला रेजीडेंसिया पर 5 लाख, आम्रपाली लेजर वैली पर 5 लाख, डीवी प्रोजेक्ट पर 5 लाख, केके प्रोजेक्ट पर 5 लाख, गायत्री इंफ्राटेक पर 5 लाख, भनौता गांव निवासी उधम सिंह पर भनौता 5 लाख, भनौता गांव निवासी दिलीप पांडे पर 5 लाख सहित अन्य लोगों पर जुर्माना लगाया है।
