द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-58 थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और पार्कों में बैठे कपलों को ब्लैकमेल कर लूटपाट करने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 मोबाइल फोन, वारदात में प्रयुक्त एर्टिगा कार, एक अवैध तमंचा और दो चाकू बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-62 स्थित छोटे डी पार्क के पास जेपी कॉलेज रोड से तीनों आरोपियों को दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रितेश (21), गजेन्द्र सोलंकी (35) और पवन उर्फ गुंडी (30) के रूप में हुई है।
ऐसे करते थे वारदात
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एर्टिगा कार में घूमकर पार्कों में बैठे नए कपलों की फोटो खींचते थे और उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर मोबाइल फोन व नकदी लूट लेते थे। इसके अलावा रात के समय सुनसान सड़कों पर अकेले चलने वाले राहगीरों को निशाना बनाकर उनसे मोबाइल और पैसे छीन लेते थे। छीने गए मोबाइल फोन दिल्ली में बेचकर आपस में रकम बांट लेते थे।
पुलिस ने बताया कि गजेन्द्र सोलंकी के पास से बरामद एक मोबाइल फोन 20 दिसंबर की रात सेक्टर-62 के पास एक जोमैटो डिलीवरी बॉय से छीना गया था। इस मामले में पहले से थाना सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज है।
बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन, 11 अन्य मोबाइल फोन, वारदात में प्रयुक्त एर्टिगा कार (यूपी-27-सीटी-0349), एक अवैध तमंचा .315 बोर और दो चाकू बरामद किए गए हैं।
मुकदमे दर्ज
तीनों आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-58 थाने में संबंधित धाराओं में दो मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों व आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
