-विभाग की कार्रवाई से शासन को मिला लगभग ढ़ाई करोड़ रुपए का राजस्‍व
-कार्रवाई से सड़क सुरक्षा को मिली और अधिक मजबूती

द न्‍यूज गली,ग्रेटर नोएडा: सड़कों पर दौड़ने वाली अवैध बसों व अन्‍य वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इस वर्ष लगातार की गई कार्रवाई में विभाग के द्वारा 478 वाहनों का चालान किया गया तथा 332 वाहनों के खिलाफ जनपद की विभिन्न कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। सड़क पर दौड़ने वाले अवैध वाहनों के खिलाफ विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। कार्रवाई से सड़क सुरक्षा को और अधिक मजबूती मिली है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

सरकार को मिला राजस्‍व
एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने बताया कि परिवहन विभाग गौतमबुद्धनगर द्वारा जनपद में अनधिकृत रूप से संचालित बसों के विरुद्ध लगातार प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई की जा रही है। प्रवर्तन कार्रवाई के परिणामस्वरूप परिवहन विभाग को कुल 253.97 लाख रुपये का राजस्‍व शुल्क प्राप्त हुआ है, जो विभाग की सतर्कता और सक्रियता को दर्शाता है। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि इसी अवधि में यात्री बसों में ओवरलोड यात्रियों एवं माल परिवहन के मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान 114 बसों का चालान किया गया तथा 87 बसों को विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज किया गया, जिससे सड़क सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जा सका। परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण रहा।