द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा में भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए सेक्टर-20 थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को रविवार रात सेक्टर-31 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क से उस समय दबोचा, जब वे वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपितों के कब्जे से चोरी के पांच मोबाइल फोन, एक तमंचा, कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है।
साप्ताहिक बाजार, मंडी और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साप्ताहिक बाजार, मंडी और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विशेष टीम गठित की गई थी। थाना प्रभारी अरविंद सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दोनों आरोपितों को पकड़ा गया।
आरोपितों की पहचान
एसीपी प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हमीरपुर के हैदरगंज मोहल्ला निवासी राजा और नोएडा के निठारी गांव निवासी सुजीत के रूप में हुई है। राजा वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव में किराये पर रह रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी लंबे समय से चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों शातिर चोर भीड़भाड़ वाले इलाकों के अलावा पीजी में रहने वाले युवाओं को भी निशाना बनाते थे। चोरी किए गए मोबाइल फोन को बेचकर मिलने वाली रकम को आपस में बांट लेते और उसी से अपना खर्च व नशे की आदतें पूरी करते थे।
आरोपी राजा पर पहले से कई गंभीर मामले दर्ज
आपराधिक इतिहास की बात करें तो आरोपी राजा पर पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह वर्ष 2019 में पॉक्सो एक्ट के तहत जेल जा चुका है। इसके बाद साइबर ठगी के मामले में भी जेल की हवा खा चुका है। पुलिस के अनुसार, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रामपुर निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से करीब 4.86 लाख रुपये की ठगी की थी। वहीं, दूसरा आरोपी सुजीत आबकारी एक्ट के मामले में पहले जेल जा चुका है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपित जेल से बाहर आने के बाद फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गए थे। फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है और इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के आधार पर मोबाइल चोरी के अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है।
