द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर गांव में मन्नापुरम फाइनेंस कंपनी की शाखा में करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। कंपनी के ऑडिट में खुलासा हुआ कि शाखा के कुछ कर्मियों, एजेंटों और डीलरों ने आपसी मिलीभगत से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 57 लोन स्वीकृत कराए। इस दौरान फरवरी 2023 से अगस्त 2025 के बीच करीब 7.47 करोड़ रुपये का गबन किया गया।

ऑडिट में गड़बड़ी आई सामने
कंपनी प्रतिनिधि मुनाजिर हसन के अनुसार, मन्नापुरम फाइनेंस शाखा कार्यालय कर्मियों, एजेंटों और डीलरों के माध्यम से फाइनेंस का कार्य करती है। हाल में कराए गए ऑडिट में गड़बड़ी सामने आने पर मामले की आंतरिक जांच की गई, जिसमें फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई।

14 के खिलाफ केस दर्ज
इस संबंध में थाना सेक्टर-49 में 14 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। नामजद आरोपियों में शाखा प्रबंधक श्रीप्रकाश, सेल्स हेड शुभेंद्र यादव, कर्मी दिव्यांशु बिश्नोई, अंकित कुमार, आलोक कुमार, नीतीश सक्सेना, विनय कुमार, विकास कुमार, एजेंट विजय खारी, गौरव जैन, प्रदीप कुमार, लोनधारक राज उर्फ राजू चौधरी, हरेंद्र कुमार, तथा बीएम ऑटो सेल्स और ओरियन मोटर्स शामिल हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दस्तावेजों की सत्यता, लेन-देन और आरोपियों की भूमिका की गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।