द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-142 पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी और छिनैती की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन चोरी/छिनैती के मोबाइल फोन, एक चोरी की स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं।
क्रासा कट के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से कार्रवाई करते हुए सेक्टर-140 के क्रासा कट के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुल्तान सिंह उर्फ मयंक, कृष्ण कुमार और राजकुमार के रूप में हुई है।
राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं
जांच में सामने आया कि आरोपी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चोरी की गई स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने और चोरी करने की घटनाएं अंजाम देते थे। पुलिस से बचने और डर फैलाने के लिए वे अपने पास अवैध हथियार भी रखते थे। तलाशी के दौरान राजकुमार और कृष्ण कुमार के पास से एक-एक अवैध चाकू बरामद किया गया।
मोटरसाइकिल मयूर विहार फेस-1 से चोरी की गई थी
पुलिस ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली के थाना मयूर विहार फेस-1 से चोरी की गई थी, जिसके संबंध में वहां पहले से मुकदमा दर्ज है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। तीनों आरोपी वर्तमान में सेक्टर-85, थाना फेस-2 क्षेत्र में रह रहे थे और उनकी उम्र 19 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना है।
