द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर सफलता हासिल करते हुए लूट की वारदात में शामिल तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नकदी व अवैध हथियार बरामद किए हैं।
अजय भाटी के खिलाफ पूर्व में भी एक मामला दर्ज
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 22 दिसंबर को ओ-ब्लॉक सर्विस रोड, डेल्टा-3 क्षेत्र से अभियुक्त अजय भाटी, संदीप यादव और सचिन डागर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UP16FC0263), एक मोबाइल फोन, ₹2500 नकद बरामद किए गए। इसके अलावा अभियुक्त सचिन डागर के पास से एक तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त अजय भाटी व संदीप यादव के पास से एक-एक अवैध चाकू बरामद हुआ।
पूछताछ में किया अपराध कबूल
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 20 दिसंबर 2025 की रात ए.वी.जे. हाईट्स सोसाइटी के पीछे सर्विस रोड पर एक व्यक्ति को डरा-धमकाकर उसका मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल लूट ली थी। इस संबंध में थाना सूरजपुर पर मुकदमा बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।
अजय भाटी के खिलाफ पूर्व में भी एक मामला दर्ज
इसके अतिरिक्त अभियुक्त अजय भाटी के खिलाफ पूर्व में भी एक मामला दर्ज है, जिसमें लगभग चार माह पूर्व विप्रो कंपनी के पास से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीना गया था। इस संबंध में थाना सूरजपुर पर मुकदमा बीएनएस के अंतर्गत केस पंजीकृत है।
