-आवंटन के कई साल बाद भी शुरू नहीं कर रहे थे कार्य
-प्राधिकरण की कार्रवाई से अन्‍य आवंटियों में हलचल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पूर्व में कई बार दिए गए नोटिस के बाद भी औद्योगिक भूखंडों के आवंटियों के द्वारा कार्य शुरू नहीं किया जा रहा था। इससे सरकार की औद्योगिक विकास की योजना प्रभावित हो रही थी। ऐसे 39 आवंटियों के खिलाफ बुधवार को यमुना प्राधिकरण ने बड़ा निर्णय लेते हुए उनका आवंटन ही निरस्‍त कर दिया। आवंटन निरस्‍त होने की जानकारी सभी आवंटियों को व्‍यक्तिगत रूप से भी भेज दी गई है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई उन आवंटियों के खिलाफ की गई है जिन्‍होंने नोटिस के बाद भी औपचारिकता पूरी नहीं की और लीज डीड निष्पादत नहीं कराया। प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई के बाद अन्‍य आवंटियों में हलचल बढ़ गई है।

बैठक के बाद निर्णय
आवंटियों की लारवाही पिछले लंबे समय से जारी थी। नवंबर माह में औद्योगिक विकास के मुख्‍य सचिव ने प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें सामने आया था कि 366 ऐसे आवंटी हैं जिनके द्वारा डीड का निष्पादन नहीं कराया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया था कि सभी को अंतिम मौका दिया जाए। जिसके बाद प्राधिकरण अधिकारियों ने सभी को अंतिम नोटिस जारी किया था। अन्‍य आवंटियों ने प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए लीज डीड निष्पादित कराई। 39 आवंटी ऐसे थे जिन्‍होंने कोई कार्रवाई नहीं की। प्राधिकरण ने सभी का आवंटन निरस्‍त कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि जो आवंटन निरस्‍त हुए हैं उसमें जनरल इंडस्ट्री के 19 प्लाट, एमएसएमई पार्क के 12, हैंडीक्राफ्ट पार्क के 5 और टाय पार्क के 3 आवंटन हैं।