द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में स्थित दिल्ली टेक्निकल कॉलेज (डीटीसी) के बीटेक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मच गया। छात्र का शव मंगलवार शाम को उसके हॉस्टल के कमरे में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान आकाशदीप के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गया (बिहार) का रहने वाला था। वह नॉलेज पार्क स्थित डीटीसी में बीटेक का छात्र था और कॉलेज के पास एसएनएच रेसिडेंसी हॉस्टल में अपने दोस्त के साथ रह रहा था।

देर तक बाहर न आने पर बढ़ा शक
मंगलवार शाम को जब आकाशदीप काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो हॉस्टल कर्मचारियों और साथियों को चिंता हुई। आवाज देने पर भी प्रतिक्रिया न मिलने पर कमरे की जांच की गई, जहां छात्र का शव मिला। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

सुसाइड नोट बरामद, पढ़ाई के दबाव का जिक्र
मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्र ने पढ़ाई के दबाव और मानसिक तनाव का उल्लेख किया है। नोट में यह भी लिखा गया है कि इस घटना के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। पुलिस ने नोट को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि छात्र के सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही थीं, लेकिन वह मंगलवार को परीक्षा देने नहीं पहुंचा था।

पुलिस कर रही हर पहलू से जांच
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।