-कार्निवाल में अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे विद्यार्थी
-तंबोला, डीजे और लकी ड्रॉ रहे कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित दिल्‍ली वर्ल्‍ड पब्लिक स्‍कूल में क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया गया। कार्निवाल का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्‍या में विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे। कार्निवाल में विभिन्‍न सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही खाने-पीने व अन्‍य सामानों के स्‍टाल लगाए गए। विद्यार्थियों ने सभी का जमकर आनंद उठाया। कार्यक्रम का मुख्‍य तंबोला, डीजे और लकी ड्रॉ रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की निदेशिका कंचन कुमारी और प्रधानाचार्या डॉ. हीमा शर्मा द्वारा किया गया।

छात्रों ने की मस्‍ती
क्रिसमस कार्निवल में रोमांचक खेल, स्वादिष्ट फूड स्टॉल तथा स्मृति-चिह्नों की खरीदारी की आकर्षक व्यवस्था की गई थी और विभिन्‍न स्‍टाल भी लगाए गए थे। म्‍यूजिकल शो का सभी ने जमकर आनंद उठाया। छात्रों ने स्‍टाल पर विभिन्‍न सामान की खरीदारी के साथ ही ऊंट की सवारी भी की। विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वयं खेलों का आयोजन एवं संचालन कर अपनी नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क का परिचय दिया। कार्निवाल के दौरान विभिन्‍न गानों पर छात्रों ने डांस किया।