द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के धूममानिकपुर बाइपास के पास बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मिले एक युवक और युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां युवती को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि युवक ने ट्रामा सेंटर ले जाते समय दम तोड़ दिया।

युवक और युवती को बेहोशी की हालत में पड़े देखा
पुलिस के अनुसार रात करीब नौ बजे राहगीरों ने बाइपास किनारे एक युवक और युवती को बेहोशी की हालत में पड़े देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बादलपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत बताया और युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे उच्च केंद्र रेफर किया गया। रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।

बीते दो दिनों से घर से लापता थे
मृतकों की पहचान आशीष (32) पुत्र बेदू, निवासी ग्राम उजैड़ा, निवाड़ी (गाजियाबाद) और आंशिक (19), निवासी ग्राम पथौली, सरूरपुर (मेरठ) के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में जीजा–साली बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार वे बीते दो दिनों से घर से लापता थे और उनके परिजनों ने संबंधित थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

घटनास्थल के आसपास कुछ साक्ष्य मिले
प्राथमिक जांच में पुलिस को घटनास्थल के आसपास कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर मामला संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।