द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: थाना सूरजपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित और इनामी बदमाशों के खिलाफ सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैंग लीडर समेत दो अभियुक्त और एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, 25 दिसंबर को थाना सूरजपुर में पंजीकृत मुकदमा गैंगस्टर एक्ट में वांछित गैंग लीडर बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना (25) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम भूपखेड़ी थाना लोनी, गाजियाबाद और उसकी पत्नी सपना (26) को 130 मीटर रोड से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान बिट्टू उर्फ प्रवेश के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस संबंध में थाना सूरजपुर पर आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिग्सन विलासा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार
इससे पहले गैंग के एक अन्य सदस्य शिवम कसाना (22) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम भूपखेड़ी को 24 दिसंबर की रात मिग्सन विलासा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से भी एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

लूट का संगठित नेटवर्क चला रहे थे आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहे थे। ये लोग सड़कों पर चलती कारों और अन्य वाहनों को निशाना बनाकर मौका पाकर चालकों को बंधक बना लेते थे और वाहन व उसमें रखा सामान लूट लेते थे। लूटा गया सामान सपना कसाना को सौंपा जाता था, जो उसे बेचकर रकम हासिल करती थी। इसके बाद सभी आरोपी आपस में पैसा बांट लेते थे।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, थाना सूरजपुर क्षेत्र में पूर्व में हुई लूट की घटनाओं में बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना और सपना कसाना जेल जा चुके हैं।

इनामी थे आरोपी
DCP सेंट्रल नोएडा द्वारा बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये तथा शिवम कसाना और सपना कसाना की गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस का कहना है कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।