द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना सेक्टर-142 पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी व छिनैती करने वाले गिरोह के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी व छिनैती के 33 मोबाइल फोन तथा बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन के पार्ट्स बरामद किए हैं। अभियुक्त लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, 24 दिसंबर की रात्रि में थाना सेक्टर-142 पुलिस टीम ने सेक्टर-138 स्थित पार्क से अभियुक्त अमन कुमार पुत्र रामदास सिंह को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से विभिन्न कंपनियों के 33 मोबाइल फोन के अलावा 63 मोबाइल फोन के डिस्प्ले, 72 मोबाइल फोन के फ्रेम और 84 मोबाइल फोन की बैटरियां बरामद की गईं। इस संबंध में थाना सेक्टर-142 पर मुकदमा बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया है।
कब्जे से एक चोरी की केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस ने बताया कि इससे पूर्व 22/23 दिसंबर 2025 की रात्रि में अभियुक्त अमन कुमार के तीन अन्य साथी—राजकुमार, कृष्ण कुमार और सुल्तान उर्फ मयंक—को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से एक चोरी की केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या DL-3S-EB-4878), तीन स्मार्ट मोबाइल फोन तथा दो अवैध चाकू बरामद हुए थे। इस मामले में थाना सेक्टर-142 पर मुकदमाबीएनएस एवं 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज है।
पार्ट्स अलग-अलग कर उन्हें बाजार में बेच देता
पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल फोन चोरी व छिनैती करता था और बाद में मोबाइल के पार्ट्स अलग-अलग कर उन्हें बाजार में बेच देता था। गिरोह वारदातों को अंजाम देने के लिए चोरी की मोटरसाइकिलों का प्रयोग करता था। गिरफ्तार अभियुक्त अमन कुमार मूल रूप से ग्राम दरियापुर, थाना नूरपुर, जिला बिजनौर का निवासी है और वर्तमान में सेक्टर-86, थाना फेस-2 क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है।
